पंजाब केसरी पर हमला लोकतंत्र पर हमला है! AAP सरकार की मीडिया दबाने की कोशिश की कड़ी निंदा : हुड्डा
punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 05:29 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया): पंजाब केसरी, उत्तर भारत की निडर और निर्भीक पत्रकारिता का प्रतीक, पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी (AAP) की पंजाब सरकार द्वारा लगातार दबाव और कार्रवाई का सामना कर रहा है। पंजाब केसरी ग्रुप ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा उनके परिसरों पर छापेमारी, विज्ञापन रोकने और अन्य दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। यह सब एक संतुलित रिपोर्ट प्रकाशित करने के बाद शुरू हुआ, जिसमें विपक्ष के आरोपों को कवर किया गया था।
जींद में मीडिया से बातचीत के दौरान रोहतक लोकसभा से दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा पंजाब केसरी का इतिहास गौरवशाली रहा है। 1948 में हिंद समाचार के रूप में जन्मा यह समूह आर्य समाजी और सच्चे देशभक्तों द्वारा स्थापित किया गया था। संस्थापक लाला जगत नारायण जैसे महान व्यक्तित्वों ने न केवल पत्रकारिता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, बल्कि देशभक्ति और समाज सुधार के मूल्यों को मजबूत किया। यह परिवार दशकों से समाज के ताने-बाने को मजबूत करने, अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और जनता की सेवा में समर्पित रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर पंजाब केसरी जैसी प्रमुख संस्था पर ऐसा दबाव बनाया जा सकता है, तो आम आदमी की क्या हालत होगी।यह दुखद है कि आम आदमी पार्टी, जो कभी पारदर्शिता और लोकतंत्र की बात करती थी, आज भाजपा से भी आगे निकलकर मीडिया की आवाज दबाने में लगी हुई है। हम पंजाब केसरी ग्रुप के साथ पूर्ण रूप से खड़े हैं और ऐसी किसी भी कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं।