PNB की शाखा में चोरी का प्रयास, शोर सुनकर लोगों के जागने से भागे चोर...CCTV में कैद हुई वारदात
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 08:59 AM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर): शहर की टिंबर मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में चोरों ने रात के समय चोरी का प्रयास किया। घटना 14 सितंबर की देर रात की है, जो बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में दो चोर साफ नजर आ रहे हैं, जिन्होंने पहले लोहे की ग्रिल का ताला कटर से काटा, इसके बाद शटर के दोनों ताले तोड़कर नीचे से शटर को भी काट डाला।
पुलिस के अनुसार, चोर अंदर घुसने ही वाले थे कि शटर काटने से हुआ शोर पास की दुकानों में सो रहे लोगों ने सुन लिया। जब लोग बाहर आए तो चोर मौके से फरार हो गए। इससे बैंक में रखे सामान और नकदी को नुकसान नहीं पहुंचा।
15 सितंबर की सुबह करीब छह बजे वहां से गुजर रहे मुनीष नामक व्यक्ति ने शटर कटे होने की सूचना शाखा मैनेजर को दी। सूचना मिलते ही शाखा प्रबंधक पंकज कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और सिटी थाना पुलिस को सूचित किया।
शाखा प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो बैंक का ताला टूटा हुआ था और शटर के निचले हिस्से को काटा गया था। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी में सफाई कर्मचारी से गेट खुलवाया और बैंक के अंदर जाकर जांच की। अंदर की जांच के दौरान सभी सामान सुरक्षित पाया गया। हालांकि उन्होंने आशंका जताई कि चोरों का मकसद निश्चित रूप से चोरी करना था, लेकिन समय रहते शोर सुनकर लोग बाहर आ गए जिससे वारदात को अंजाम नहीं दिया जा सका।
सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता ने बताया कि बैंक मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ले लिया है। फुटेज में दो चोरों की हरकतें कैद हैं, जिनकी पहचान के प्रयास जारी हैं। इंस्पेक्टर गीता ने कहा कि चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने इस वारदात को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि यदि रात को लोग जाग न जाते तो चोर बैंक में घुसकर बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे। लोगों ने पुलिस से इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बैंक की सुरक्षा और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों तक जल्द पहुंचा जाएगा। फिलहाल चोरी का प्रयास भले ही नाकाम रहा हो, लेकिन इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।