CET Exam 2025: ध्यान दें परीक्षार्थी...बस इतना बचा टाइम, जल्दी से कर लें बस की बुकिंग

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 12:45 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी (संयुक्त पात्रता परीक्षा)-2025 को लेकर राज्य परिवहन निगम भी तैयारियों में जुटा है। बुधवार तक परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए करीब 5.4 लाख परीक्षार्थियों ने बसों से यात्रा करने के लिए बुकिंग की। वहीं परिवहन निगम ने परीक्षार्थियों से कहा कि वह आज रात 12 बजे तक बजे तक बुकिंग करा लें जिससे बसों का पूरा ब्योरा फाइनल कर दिया जाए।

बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पहले स्पष्ट कर दिया था कि परीक्षार्थी को अपनी चीज की सुरक्षा खुद ही करनी पड़ेगी। परीक्षा के दाैरान परीक्षार्थी मोबाइल से लेकर पर्स, घड़ी, आभूषण, धार्मिक पहचान की सामग्री भी परीक्षा केंद्र तक नहीं ला सकते। ऐसे में जो सक्षम परीक्षार्थी हैं वह अपने या फिर किराए के वाहनों को बुकिंग कर रहे हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static