करवाचौथ पर बन रहा शुभ संयोग, नई चूड़ी व शिंगार से सुहागिनों को मिलेगा पूजा का विशेष लाभ

11/3/2020 11:14:45 AM

बादशाहपुर : सुहागिन महिलाओं के लिए इस बार करवा चौथ का त्यौहार विशेष रहने वाला है। विशेष होने के साथ साथ इस बार करवा चौथ शुभ संयोग देने वाला बताया जा रहा है। ज्योतिषों के अनुसार इस दिन सुहागिन महिलाओं द्वारा नई चूड़ी व नए शिंगार कर करवा चौथ पूजन करने से पूजा का विशेष लाभ मिलेगा। जिसको लेकर महिलाओं द्वारा इस त्यौहार को लेकर बाजारों में शिंगार का सामान खरीद के लिए भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। बादशाहपुर बाजार व गुरुग्राम सदर बाजार में सुहागिन महिलाओं की शिंगार की दुकान पर भीड़ देखने को मिली।

ज्योतिष पंडितों की माने तो विवाहित महिलाओं का पति की लंबी उम्र की कामना के लिए रखा जाना महापर्व करवाचौथ इस बार कई अच्छे संयोग में आ रहा है। इस बार जहां करवा चौथ पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, वहीं शिवयोग, बुधादित्य योग, सप्तकीर्ति, महादीर्घायु और सौख्य योग का भी निर्माण हो रहा है। ये सभी योग बहुत ही महत्वपूर्ण हैं और इस दिन की महत्ता और भी बढ़ाते हैं। खास तौर पर सुहागिनों के लिए यह करवा चौथ अखंड सौभाग्य देने वाला होगा।

इस बार करवा चौथ कथा और पूजन का शुभ मुहूर्त 5:34 बजे से शाम 6:52 बजे तक है। करवा चौथ के दिन इस दिन मां पार्वती, भगवान शिव कार्तिकेय एवं गणेश सहित शिव परिवार का पूजन किया जाता है। मां पार्वती से सुहागिनें अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं। इस दिन करवे में जल भरकर कथा सुनी जाती है। महिलाएं सुबह सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक निर्जला व्रत रखती हैं और चंद्र दर्शन के बाद व्रत खोलती हैं।
 

Manisha rana