शुभ संकेत : संक्रांति के दिन कोई संक्रमित नहीं मिला, एक्टिव केसों की संख्या है 54

1/15/2021 1:14:35 PM

हिसार (ब्यूरो) : कोरोना संक्रमण के चलते मकर संक्रांति का दिन जिले के लिए शुभ रहा। संक्रमण से मौत तो दूर की बात है, कोई संक्रमित ही नहीं मिला। ऊपर से संक्रमण पर कंट्रोल के लिए वैक्सीन मिल गई। कोरोना संक्रमण दिसम्बर महीना लगने के साथ ही कम होना शुरू हो गया था। जनवरी में और ज्यादा कम होता जा रहा है।

जिले में अब तक 3,02,116 लोगों के सैंपल लिए जा 244 2,83,200 सैंपल नैगेटिव हैं। अब तक 17,044 लोग संक्रमित मिल चुके हैं और 16,669 संक्रमित डिस्चार्ज हो चुके हैं। एक्टिव केस 54 हैं और रिकवरी रेट 97.80 है। अब तक जिले में 321 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 

 

Manisha rana