हरियाणा में ऑटो चालक की बेटी ने किया कमाल, Lieutenant बन लौटी गांव, पिता के छलके आंसू
punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2025 - 10:58 AM (IST)
रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले के बावल के सुलखा गांव की रहने वाली जिया ने एनडीए क्वालिफाई कर लेफ्टिनेंट बनकर पूरे इलाके का गौरव बढ़ाया है। गांव लौटने पर जहां उसका ग्रैंड वेलकम किया गया। वहीं अपनी लेफ्टिनेंट बेटी को देखकर पिता भावुक हो गए।
जानकारी के मुताबिक गांव सुलखा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्रा जिया ने एनडीए की परीक्षा क्वालिफाई कर ली है। जिया ने पूरे इलाके का नाम रोशन किया। जैसे ही खबर परिजनों को मिली तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई।
3 महीने तक बीमार थी जिया
बता दें कि जिया के पिता मोहन लाल ऑटो ड्राइवर हैं और दिन भर कड़ी मेहनत करते हुए अपना घर चलाते हैं। उन्होंने जिया के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी बेटी ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है। वो तीन महीने तक बीमार थी, लेकिन इसके बावजूद उसने पढ़ाई नहीं छोड़ी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)