हरियाणा रोडवेज कालका डिपो में ऑटोमेटेड फ्यूलिंग सुविधा शुरू

5/10/2018 11:51:12 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, धनपत सिंह ने हरियाणाा रोडवेज कालका डिपो में ऑटोमेटेड फ्यूलिंग सुविधा की शुरूआत की। यह ऑटोमेटेड फ्यूल सुविधा इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड ने हरियाणा रोडवेज के लिए विकसित की है। इससे बसों को डाले जाने वाले डीजल की निगरानी और नियंत्रण में मदद मिलेगी तथा ऑटोमेटेड बस अनुसार, चालक अनुसार और दौरे के अनुसार प्रदर्शन रिपोर्ट भी सृजित होगी।

फ्यूलिंग डाटा वास्तविक समय आधार पर लिया जा सकेगा तथा साथ ही बस अनुसार, चालक अनुसार डाले गए डीजल की जानकारी भी उपलब्ध होगी तथा हरियाणा रोडवेज या हरियाणा परिवहन विभाग के किसी भी कार्यालय से वास्तविक समय आधार पर इसकी केंद्रीकृत निगरानी भी की जा सकेगी।

Deepak Paul