एवीटी सेल को मिली बड़ी कामयाबी, जेल से फरार चल रहे ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

9/17/2020 4:04:44 PM

सोनीपत (पवन राठी) : सोनीपत की एन्टी वाहन थेफ़्ट टीम को आज एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जहां टीम ने 13 साल से फ़रार चल रहे गांव सिसाना निवासी राजेश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की गिरफ्त में ये शख्स 2007 में जेल से पैरोल मिलने के बाद फ़रार चल रहा था। इस पर पुलिस ने 25 हजार का ईनाम भी रख रखा था। इसने आपने गांव सिसाना में 2003 में राजेश नाम के शख्स की हत्या की और 2006 में इसको 10 साल की सज़ा हुई और 2007 में यह पैरोल पर बाहर आया और फरार हो गया। इसने 2007 से लेकर 2020 तक रोहतक, जींद और सोनीपत में डकैती लूट और चोरी की आधा दर्जन के लगभग वारदातों को अंजाम दिया।

डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि सोनीपत की एन्टी वाहन थेफ़्ट टीम को आज एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। उसने फ़रार चल रहे आरोपी राजेश को गिरफ्तार किया है। इस पर 25 हज़ार का ईनाम भी था। इसे कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा।

Manisha rana