धोखाधड़ी: अफसरों की मिली भगत से हुई अवार्ड जमीन की रजिस्ट्री व इंतकाल

3/31/2018 1:28:55 PM

सोनीपत(ब्यूरो): सेक्टर -16 के लिए अधिग्रहित की गई तीन गांवों की किसानों की जमीन धोखाधड़ी से रंगोली बिल्डटेक बिल्डर के लेने के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुअा है, जिसमें अफसरों की पूरी मिली भगत सामने अाई है। जमीन का अवार्ड होने के बाद भी बिल्डर के नाम रजिस्ट्री कर दी गई और उस जमीन का इंतकाल भी कर दिया गया। जबकि नियमों के अनुसार अधिग्रहण के लिए जिस जमीन का अवार्ड हो जाता है। उसके बाद वहां कोई भी जमीन बेची जा खरीदी नहीं जा सकती।  अफसरों की मिलीभगत से यह खेल हुअा तो बिल्डर ने रंगोली बिल्डटेक के नाम से लाइसेंस लेकर कालोनी के सामने टी़डीअाई का गेट लगाकर प्लाट बेच दिए।

गांव गड़ शहजानपुर निवासी प्रेम कुमार सैनी व पवन सैनी ने सीएम के नाम शिकायत भेजकर दिल्ली के रंगोली बिल्डर पर जमीन को धोखाधड़ी से हड़पने का अारोप लगाया था। किसानों ने कहा था कि गढ़ शहजानपुर की 172.10 एकड़, रेवली की 18.2 एकड़ व पट्टी मुसलमान गांव की 184.4 एकड़ जमीन का अधिग्रहण सेक्टर-16 के लिए करने को 4 व 2003 में सेक्शन -4 व 2003 में सेक्शन- 6 लगाया गया था। उन्हें जमीन का मार्केट रेट करीब ढाई करोड़ रुपए प्रति एकड़ रखा था। 
 

Punjab Kesari