स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू बचाव के लिए चलाया जागरुकता अभियान, टीम ने किया 142 घरों का सर्वे

12/5/2019 11:24:21 AM

भट्टूकलां (का.प्र.) : स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को डेंगू से बचाव की जानकारी देने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया गया। टीम द्वारा 142 घरों की सर्वे की गई जिनमें 3 बुखार के मरीज मिले। इन रोगियों के खून की जांच की गई। 3 घरों में डेंगू के लारवा मिला उनको विभाग द्वारा नोटिस दिया गया। टैमिफोस दवाई का छिड़काव भी किया गया। क्षेत्र के गांव भट्टूकलां, भट्टूमंडी, शेखुपुर दड़ौली व किरढ़ान में डेंगू के 5 मरीज मिले हैं। 

एच.आई. सच्चन कुमार, कुलदीप गुरुबाण, सुरेश, राम, मनोहर, बलवान, दर्शना की टीम ने लोगों को डेंगू से बचाव की जानकारी दी। उन्होंने डेंगू की पहचान के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें मरीज के मांसपेसियों व जोड़ों में दर्द होता है।

तेज सिर दर्द व बुखार के अलावा आंखों के पीछे दर्द होना, जी मचलना व उल्टी होना लक्ष्ण हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू फैलाने वाला मच्छर जमा साफ पानी में पनपता है। पानी से भरे हुए बर्तनों व टैकियों को ढ़ककर रखना चाहिए। इस अभियान में डेंगू बचाव के पोस्टर भी वितरित किए गए।

Isha