Ayodhya Ram Mandir: गर्भवती महिलाओं की इस अनोखी डिमांड से सब हैरान!

1/20/2024 9:03:30 AM

जींद (बिजेंद्र बाबा) : 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इस दिन का लोगों को काफी समय से इंतजार था। यह दिन हर एक भारतीय के लिए बेहद खास है। ऐसे में इससे जुड़ी एक खबर आ रही है कि गर्भवती महिलाएं चाहती हैं कि इसी दिन वह अपने बच्चे को जन्म दें। वहीं जींद में निजी अस्पताल संचालिका डॉक्टर मीना शर्मा का कहना है कि उनके अस्पताल में 15 से 20 लोग ऐसे आए है जो चाहते है उनके यहाँ बच्चा 22 जनवरी यानि उस दिन पैदा हो जिस दिन भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। लोग चाहते है कि उनका बच्चा भी भगवान राम जैसा हो। 

डॉक्टर डीपी जैन का कहना है कि कुछ लोगों ने अस्पताल विजिट किया है, लोग ये जानने की कोशिश कर रहे है कि 22 जनवरी को आप अस्पताल में मौजूद रहेंगे या नहीं क्योंकि लोग चाहते है कि जिस दिन राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होगी उसी दिन उनके घर भी भगवान राम रुपी बच्चा पैदा हो। लोगों का मन 22 जनवरी को डिलीवरी करवाने का है। बहुत से लोगों की इच्छा होती है कि स्पेशल दिन ही उनके यहां बच्चा पैदा हो। वहीं गर्भवती महिला सोनिया का कहना है कि वह चाहती है उनके यहां 22 जनवरी को ही भगवान राम जैसा बच्चा पैदा हो और अच्छे संस्कार वाला बच्चा पैदा हो। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana