151 गांव के मंदिरों से मिट्टी और जल एकत्र कर भेजा गया अयोध्या

8/5/2020 10:27:05 AM

फ़तेहाबाद(रमेश): अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। 5 अगस्त को अयोध्या में आज होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए फतेहाबाद से 151 गांव के मंदिरों से मिट्टी और जल एकत्र कर अयोध्या भेजा गया। फतेहाबाद के दुर्गा मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूरे जिले भर से एकत्र की गई मिट्टी और जल को मंदिर प्रांगण में रखा गया। पूजा अर्चना के बाद कोरियर के माध्यम से इसे अयोध्या भेज दिया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद अब वह समय आ गया है जब अयोध्या के अंदर राम लला विराजमान होंगे और उनके लिए एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इसी दिशा में 5 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के लिए नींव रखेंगे। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए रखी जाने वाली नींव के लिए पूरे देश भर से पवित्र मिट्टी और जल एकत्र कर अयोध्या भेजा जा रहा है। उन्होंने ख़बकिंजिस रामसेतु बनाने में सब ने सहयोग किया था, आज उसी प्रकार राम मंदिर बनाने के लिए भी सबका सहयोग जरूरी है। आज हर व्यक्ति इस काम मे अपना सहयोग कर राम मंदिर इस गौरवशाली क्षणों के साक्षी बने।

Isha