माजरा में खुलेगा आयुर्वेद औषधालय, सीएम मनोहर लाल ने की घोषणा(VIDEO)

7/27/2018 6:45:32 PM

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज जिला के गांव माजरा (डी) में आयुर्वेद औषधालय खोलने, माजरा स्टेडियम से जटेला धाम तक नई सड़क का निर्माण कराने तथा गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नाम बदल कर शहीद मेजर महेंद्र सिंह मॉडल स्कूल रखने की घोषणा की। साथ ही माजरा (डी) व साथ लगते अन्य गांवों की ओर से रखे गए मांग पत्रों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए उन्हें पूरा कराने का भरोसा भी दिया। मुख्यमंत्री ने यह घोषणाएं हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के मोबाइल फोन के जरिए की।

बता दें कि माजरा (डी) स्थित तपोभूमि जटेला धाम में स्वामी नितानंद मिशन फाउंडेशन की ओर से आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करने कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे।



स्वामी नितानंद मिशन फाउंडेशन के स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला का पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल को शुभारंभ करना था लेकिन किसी कारणवश वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए और उनके प्रतिनिधि के तौर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने श्रृंखला की शुरुआत की। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जोकि कार्यक्रम के स्वयं संयोजक भी थे उन्होंने नितानंद मिशन फाउंडेशन की ओर से जटेला धाम में ई-लाईब्रेरी खोले जाने की मांग पर अपने ऐच्छिक कोष से 2.51 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।

वहीं मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के लिए श्रद्धालुओं के समक्ष खेद भी जताया। उन्होंने हरियाणा सरकार की ओर से जटेला धाम की पवित्र भूमि को प्रणाम करते हुए कहा कि यहां के विकास के लिए सरकार की ओर से पूरी सहायता की जाएगी। मुख्यमंत्री ने मांगपत्र में शामिल आयुर्वेद औषधालय की मांग जमीन उपलब्ध होते ही पूरा करने की बात कही।

Shivam