आयुष्मान भारत-हरियाणा आरोग्य योजना 15 से

8/11/2018 1:41:28 PM

पंचकूला(धरणी): आयुष्मान भारत हरियाणा आरोग्य योजना जिसका  छोटा रूप  अभय बनता था को आखिरकार स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के स्टैंड व विरोध के चलते बदल दिया गया है।  आयुष्मान भारत-हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण मिशन इसका विधिवत नाम रखा गया है। पिछले 6 माह से अधिकारियों, मंत्री व मुख्यमंत्री के दरबार में घूम रही फाइल का हल निकलने के बाद अब बिना पूरी तैयारी किए जल्दबाजी में यह योजना 15 अगस्त को आयुष्मान भारत-हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण मिशन का शुभारंभ करने का निर्णय लिया है। 

इस योजना को पायलट आधार पर सभी 22 जिलों के एक-एक सरकारी अस्पताल,  एक ई.एस.आई. अस्पताल और एक मैडीकल कॉलेज में लागू किया जाएगा। एस.ई.सी.सी. 2011 के डाटाबेस में परिभाषित प्रत्येक परिवार इस योजना के तहत लाभ का दावा करने का पात्र हो जाएगा। प्रत्येक लाभपात्र को एक अनूठे क्यूआर कोड के साथ एक कार्ड जारी किया जाएगा और उसे इस कार्ड को विजिटिंग अस्पताल में उपचार के लिए प्रस्तुत करना होगा। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि हरियाणा सरकार इसे अच्छे तरीके से लागू करेगी व यह योजना जनहितैषी योजना है।

Deepak Paul