बाबा के डेरे से मिली हार्ड डिस्क टेढ़ी, FBI से नहीं करवाई जाएगी जांच

1/3/2018 11:15:50 AM

पंचकूला(ब्यूरो):साध्वियों से यौन शोषण के मामले में जेल की सजा काट रहे बाबा गुरमीत राम रहीम के डेरे से मिली हार्ड डिस्क की जांच एफबीआई से करवाने में पेंच फंस गया है। बताया जा रहा है कि यह हार्ड डिस्क टेढ़ी है इसलिए इसकी जांच एफबीआई से नहीं करवाई जाएगी। हालांकि सिरसा पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम डिस्क की जांच एफबीअाई से करवाने की कवायद में है, लेकिन आईटी विशेषज्ञों का मानना है कि इस डिस्क से डाटा रिकवर करना मुश्किल है। इसलिए माना जा रहा है कि अब इस डिस्क की जांच एफबीआई से नहीं करवाई जाएगी।

जिसकी सीएफएसएल में भी पुष्टि कर दी है। एसअाईटी ने हार्ड डिस्क सहित डेरा के अाईटी प्रमुख को सितंबर में सिरसा से गिरफ्तार किया था। सूत्रों के अनुसार हार्ड डिस्क की एफबीअआई से जांच करवाने के प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन दो एजेंसियों ने यह साफ कर दिया कि हार्ड डिस्क टेढ़ी है, नतीजन इससे डाटा रिकवर नहीं हो सकता डाटा रिकवर न होने की वजह से इसमें बंद तमाम ब्यौरे को भी खंगाला नहीं जा सकेगा। सिरसा ने एसअाईटी ने 50 से अधिक हार्ड डिस्क की बरामदगी की थी। पुलिस का भी इस मामले में कहना था कि हार्ड डिस्क की जांच में कई अहम खुलासे हो सकते हैं।