सुनारिया जेल से लाईव प्रवचन करेंगे बाबा रहीम? याचिका दाखिल

1/22/2018 7:04:52 PM

चंडीगढ़(मनमोहन सिंह): साध्वी यौन शोषण के मामले में दोषी पाए जाने के बाद 20 साल की सजा काट रहे बाबा राम रहीम अब जेल से लाईव प्रवचन कर सकते हैं, यदि हाईकोर्ट राम रहीम के समर्थकों द्वारा दाखिल याचिका पर सहमति जता दे। दरअसल, बाबा राम रहीम के समर्थकों के एक इंस्टीट्यूशन ने हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। जिसमें निवेदित हैं कि सुनारिया जेल में सजा काट रहे बाबा रहीम से लाईव प्रवचन करवाने के लिए व्यवस्था का प्रबंध किया जाए।

यह याचिका दाखिल करने वाली संस्था मालवा इन्सां इंस्टिट्यूशन है। जेल में लाइव और रिकॉर्डेड प्रवचन के ब्रॉडकास्टिंग के प्रबंध करने को लेकर याचिका दाखिल की गई है। जिसकी सुनवाई 24 जनवरी को होनी है।