पंचकूला दंगे को लेकर बाबा राम रहीम से पूछताछ शुरू, सुनारिया जेल पहुंची SIT

12/6/2017 3:36:32 PM

रोहतक(उमंग श्योराण):दो साध्वियों के यौन शोषण के आरोप में 20 साल की सजा काट रहे बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम से पंचकुला दंगों को लेकर पूछताछ के लिए पुलिस की एसआईटी टीम सुनारिया जेल पहुंची है। बाबा राम रहीम से पूछताछ जेल में ही की जा रही है। एसआईटी मुकेश मल्होत्रा की टीम के पास सवालों की लंबी लिस्ट है। बता दें, कि हाल ही में एसआईटी ने पंचकूला दंगे का चालान सीबीआई कोर्ट में पेश किया था। जिसमें हनीप्रीत, आदित्य इंसा आदि दोषियों पर आरोप लगे थे, लेकिन इस चालान में गुरमीत राम रहीम का नाम नहीं था। और अब एसआईटी ने इस संबंध में राम रहीम से भी पूछताछ कर रही है।

सजा पर राम रहीम की दलीलें, कोर्ट का अादेश
28 अगस्त को राम रहीम को दो साध्वियों का रेप करने के केस में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के जज जगदीप सिंह लोहान ने 10-10 साल की सजा सुनाई थी।  सजा के एेलान के दिन राम रहीम ने अपने ‘अच्छे काम’ गिनाने के लिए सोशल वर्क्स की बुकलेट भी कोर्ट रूम में पेश की थी। जज ने कहा- जिसने अपनी साध्वियों को ही नहीं छोड़ा और जो जंगली जानवर की तरह पेश आया, वह किसी रहम का हकदार नहीं है।

राम रहीम से पूछे जाने वाले सवाल
25 अगस्त को पंचकूला में जो दंगे हुए, क्या आपको इसके बारे में पता था?
इससे पहले 17 अगस्त की मीटिंग में क्या हुआ था?
हनीप्रीत ने खुलासा किया है कि 25 अगस्त को जब सजा सुनाई गई, तब आपकी प्लानिंग थी फरार होने की?
ये भी खुलासा किया है कि अगर भागने में कामयाब नही हुए तो पंचकूला में दंगे करवाए जाएं?
क्या समर्थकों के लिए सवा करोड़ रुपए चमकौर सिंह को दिए गए थे?
जब पंचकूला में भीड़ जमा होने लगी तो आपने अपने समर्थकों को जाने के लिए कहा था, लेकिन वो सिर्फ एक नाटक था, वहां पर मौजूद जो लोग थे उनसे ये कहलवाया कि सब यही पर डटे रहे?
अगर आप फरार हो जाते तो क्या नेपाल जाने का प्लान था?
क्या आपने समर्थकों को हथियार लेकर आने को भी कहा था?
जब आप डेरे से निकले तो कितनी गाड़ियां आपके साथ थी?
क्या गाड़ियों में हथियार और पैसे भी थे?
जब आप पंचकूला आये तो आपके साथ कौन कौन था?