भड़काऊ भाषण मामले पर कोर्ट का आदेश, बाबा रामदेव को गिरफ्तार किया जाए

6/14/2017 4:52:46 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज): योगगुरु बाबा रामदेव द्वारा एक जनसभा में दिए गए भड़काऊ भाषण मामले को लेकर रोहतक की जिला अदालत ने सख्त रुख अपना लिया है। मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पेश न होने पर बाबा रामदेव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए हैं। कोर्ट ने पुलिस को आदेश जारी करते हुए रामदेव को तुरंत गिरफ्तार कर पेश करने निर्देश दिए हैं। पूर्व मंत्री और कांग्रेसी नेता सुभाष बत्रा द्वारा रामदेव के खिलाफ लगाई गई इस याचिका पर अगली सुनवाई 3 अगस्त को होगी। 

गौरतलब है कि फरवरी माह में हरियाणा में हुई हिंसा के बाद सद्भावना सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने भारत माता की जय न बोलने वालों के सिर काटने का बयान दिया था। रामदेव ने कहा था कि अगर देश का कानून हमें इजाजत तो हम लाखों के सिर काट देते।