दलित विरोधी बयान को लेकर फंसी पहलवान बबीता फोगाट, SC/ST एक्ट के तहत शिकायत दर्ज

10/30/2020 2:52:44 PM

भिवानी/सोनीपत: हरियाणा  के बरोदा में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी उम्‍मीदवार अंतरराष्‍ट्रीय पहलवान योगेश्‍वर दत्‍त के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचीं 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान बबीता फोगाट  अपने बयान को लेकर फंस गई हैं। बबीता फोगाट द्वारा अपने भाषण में दलितों के बारे में जातिसूचक शब्‍द का इस्‍तेमाल किए जाने को लेकर उनके खिलाफ हरियाणा पुलिस  में शिकायत दर्ज की गई है।

नेशनल अलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक एवं वकील रजत कलसन ने हांसी पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई है। कलसन ने कहा कि बबीता वर्तमान में हरियाणा महिला विकास निगम की चेयरपर्सन हैं और हाल ही में वह बरोदा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्‍याशी योगेश्‍वर दत्‍त के लिए प्रचार करने पहुंची थीं। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए बबीता ने अपने भाषण के दौरान अनुसूचित जाति समाज के लिए जातिसूचक 'ढेड' शब्‍द का इस्‍तेमाल किया। उनका कहना है कि इस शब्‍द का इस्‍तेमाल गाली के तौर पर इस भाषण में किया गया।

Isha