जननायक चौधरी देवीलाल के समय से पिछड़ा वर्ग को सम्मान मिल रहा है: डिप्टी सीएम

9/22/2022 12:29:52 AM

हिसार(विनोद):  जेजेपी पार्टी द्वार जिले में पिछडा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर कृष्ण गगवा को पिछडा वर्ग में प्रदेश स्तरीय जिम्मेवारी सौंपी गई। इस दौरान पिछडा वर्ग के लोगो ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का सम्मान भी किया गया। वहीं चौटाला ने पार्टी के द्वारा चलाये जा बूथ सखी और बूथ यौद्धा अभियान में पिछडा वर्ग की अहम भूमिका होने की बात कही है। पदाधिकारियों से रूबरू होते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल के समय से पिछड़ा वर्ग का स्नेह सहयोग और समर्थन उनके परिवार को मिलता रहा है।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि महिला प्रकोष्ठ व युवा प्रकोष्ट की बैठक की जा चुकी है। संगठन को कैसे मजबूत किया जाए इसको लेकर कार्यकर्ताओ से बैठक की है। डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारा काम पार्टी को मजबूत करना है। हम सरकार में गठनबंधन के साथ मजबूती के साथ चल रहे है। पेंशन के मामले में सभी पेशन मिलेगी। दुष्यत ने कहा कि आदमपुर में गठबन्धन के साथ लड़ने आए है। उन्होंने कहा कि बरोदा ऐलानाबाद में मिलकर चुनाव लड़े थे और आगे भी मिलकर चुनाव लड़ेंगे। चौटाला ने स्कूलों के मामले में कहा कि एजुकेशन विभाग की तरफ से स्कूल निगरानी चल रही है। अभी आन लाइन प्रकिया है स्कूलों की समस्या दूर की जाएगी। दुष्यत चौटाला ने कहा कि देशी शराब के फलेवर बदलने को लेकर कहा कि अगर राजस्व बढता है और बदलने का प्रयास करेंगे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Gourav Chouhan