सब्जी मंडी में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल, जगह-जगह लगे हैं गंदगी के ढेर

5/29/2019 3:53:44 PM

गोहाना (सुनिल जिंदल): प्रधानमंत्री की अगुवाई में देशभर में स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया था तो उस वक़्त हर अधिकारी, नेता हाथ में झाड़ू लेकर घूम रहे थे और जोश भी पूरे चरम पर था। लेकिन आज उसी स्वच्छता के नाम पर गोहाना की नई सब्ज़ी मंडी में खानापूर्ति ही हो रही है। सब्ज़ी मंडी के गेट पर नाले में गंदगी से अटे हुए हैं। सब्जी मंडी में इन दिनों सफाई व्यवस्था से लेकर सीवर व्यवस्था का बुरा हाल है इतना ही नहीं मंडी में आवारा पशु भी सारा दिन खुले में घूमते रहते है।



मंडी के गेट से लेकर मंडी का बोर्ड भी टुटा पड़ा है इतना ही नहीं मंडी में रात के समय लाइट भी नहीं जलती है। दुकानदारों की मानें तो पिछले लम्बे समय से मंडी की लाइट ख़राब पड़ी हुई है सफाई व्यवस्था को लेकर वो कई बार अधिकारियो से लिखित में शिकायत कर चुके है। लेकिन आज तक मंडी की समाया का हल नहीं हुआ इतना ही नहीं अधिकारी अपने दफ्तरों में बैठ कर उच्च अधिकारियो की झूठी रिर्पोट भेज देते है। वहीं इस बारे में संदीप लोहान सब्जी मंडी सचिव गोहाना से बात करनी चाही तो कैमरा के सामने बात करने से मना ही कर दिया।

Naveen Dalal