हरियाणा के BPL धारकों के लिए बुरी खबर, इन लोगों के कटेंगे राशन कार्ड

punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 04:46 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा सरकारी की तरफ से उन लोगों का राशन कार्ड काटा जा रहा है जिनका सालाना बिजली बिल 20 हजार से ज्यादा आता है। यह बड़ा फैसला इसलिए लिया गया है जिससे सिर्फ वास्तविक और जरूरतमंद लोगों को ही राशन कार्ड से जुड़ी सेवाओं का लाभ मिल सके।


जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल ज्यादा आता है उनके पास मैसेज भेजने के प्रोसेस को भी शुरु कर दिया गया है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई है। सरकार की ओर से यह कदम इसी दिशा में उठाया गया है। जिससे फर्जी लोग राशन कार्ड से जुड़ी सेवाओं का लाभ ले रहे हैं उनपर रोक लगाई जा सके।


अगर आप भी गलत तरीके से राशन कार्ड से जुड़ी हुई सेवाओं का लाभ ले रहे है, तो अब आप इन सेवाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे। हरियाणा सरकार के इस कदम पर लोगों की भी काफी मिली जुली प्रतिक्रिया है, कुछ लोग इसे सही कह रहे हैं तो कुछ लोग इसे गलत। सरकार का कहना है कि यह बड़ा कदम मुख्य रूप से पारदर्शिता लाने के लिए ही उठाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static