बाढड़ा खंड फसल पंजीकरण में दादरी जिले में पहले स्थान पर पहुंचा, 87.96 प्रतिशत क्षेत्र का हुआ रजिस्ट्रेशन

2/11/2023 5:20:49 PM

बाढड़ा(शिव कुमार): फसल पंजीकरण के मामले में बाढड़ा खंड चरखी दादरी जिले में पहले स्थान पर पहुंच गया है। अभी तक 62.65 प्रतिशत फसलों की पंजीकरण हुआ है, जबकि बाढड़ा खंड में 87.96 प्रतिशत क्षेत्र का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाया जा चुका है। पंजीकरण के लिए अंतिम समय 15 फरवरी तक का समय निर्धारित किया गया है। जिसके चलते पंजीकरण क्षेत्र और बढ़ने की उम्मीद है।

बता दें दादरी जिले में रबी सीजन के तहत कुल दो लाख 73 हजार 81 एकड़ पर गेहूं,सरसों आदि फसलें लगाई गई हैं। वहीं यदि बाढड़ा खंड की बात की जाए तो यहां 74 हजार एकड़ में खेती की गई हैं। जिसमें से 87.96 प्रतिशत क्षेत्र को पंजीकृत करवाया जा चुका हैं इसके अलावा दादरी खंड में 56.71 प्रतिशत और बौंद में 42.54 प्रतिशत ही पंजीकरण हुआ है। कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विशेषज्ञ डॉ. चंद्रभान श्योराण ने जिले के किसानों से 15 फरवरी तक अपनी फसलों का पंजीकरण करवाने की अपील की है।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma