बैडमिंटन गर्ल ने की सीएम मनोहर लाल से मुलाकात,खेलो इंडिया में जीता है गोल्ड मेडल

6/7/2022 10:13:34 PM

चंडीगढ़(धरणी): खेलो इंडिया गेम्स में हरियाणा को बैडमिंटन में गोल्ड दिलाने वाली उन्नति हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मुलाकात की। सीएम ने इस जीत के लिए उन्नति को बधाई दी। बैडमिंटन के एकल मुकाबले में थॉमस कप में भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी उन्नति हुड्डा ने खेलो इंडिया में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गुजरात की टीम को हराकर गोल्ड जीता है।

थॉमस कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थी उन्नति

खेलो इंडिया के चौथे दिन हरियाणा ने बैडमिंटन में भी गोल्ड मेडल जीता है। बैडमिंटन के एकल मुकाबले में थॉमस कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रही उन्नति ने गुजरात की टीम को हराकर गोल्ड जीता। थॉमस कप जीतने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने खास बातचीत में उन्नति से पूछा था कि आप टीम में सबसे कम आयु की खिलाड़ी थी, आप ने किस प्रकार बड़ी आयु के खिलाडिय़ों के साथ तालमेल बिठाया। हरियाणा  में ऐसा क्या है कि यहां के खिलाड़ी बड़े से बड़ा मेडल लेकर आते हैं। इसके जवाब में उन्नति ने कहा था कि हमारे यहां दूध दही का खाना है। इसलिए देश के लिए मेडल जीतने वालों में हरियाणा के खिलाड़ी सबसे आगे रहते हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च)

 

 

Content Writer

Vivek Rai