ठगी कर पत्नी के लिए खरीदे गहने, गिरफ्तार

1/11/2017 11:05:19 PM

बादशाहपुर: बादशाहपुर थाना क्षेत्र के अतंर्गत दरबारीपुर रोड स्थित कार सर्विस सेंटर पर सर्विस के लिए गैराज में पहुंची कार के डेस्कबोर्ड में रखे कार मालिक के एटीएम कार्ड पर हाथ साफ कर सर्विस कर्मी द्वारा 1 लाख 47 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। एटीएम कार्ड के द्वारा सर्विस सेंटर पर कार्य करने वाला आरोपी ओमप्रकाश निवासी हुसैनी जिला मुटियारी बिहार ने दिल्ली लाजपत नगर व बदरपुर की मार्किट से पहले तो अपनी पत्नी व खुद के लिए गहने खरीदे तो वही उसके बाद गुडग़ांव पहुंच कर कुछ केश भी एटीएम से निकाल लिया। शिकायतकर्ता जितेन्द्र निवासी दरबारीपुर ने शिकायत में कहा है कि वह अपनी गाड़ी सर्विस गेराज में छोड़कर गया था। पीछे से गाड़ी में रखे एटीएम से मैकेनिक ने एटीएम निकाल कर उसके साथ ठगी की है। इस दौरान उसने जेसे ही बैंक से पैसे कटे तो उसे शक हुआ और उसने इस मामले की सुचना पुलिस को दी पुलिस ने जांच करते हुए मामला दर्ज कर जांच के बाद आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले से पर्दा उठाते हुए ठगी करने वाले आरोपी से खरीदारी किये गये बिल बरामद कर लिए है। वहीं माल भी बरामद करने के लिए प्रयास जारी है।