बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल को ''खुद इलाज की जरूरत'', खस्ता हालातों से मरीजों को हो रही परेशानी

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 05:20 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में मरीजों को मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हो रही है। यहां पिछले 5 दिन से ना तो पीने का पानी है और ना ही बाथरूम में पानी की सप्लाई आ रही है, जिसकी वजह से यहां गंदगी पसरी पड़ी है। मरीजों को हाथ धोने और पीने का पानी बाहर से खरीद कर लाना पड़ रहा है। मरीजों ने इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन से भी की। मगर इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया। 

यहां रुकना बेहद मुश्किल हो रहा: मरीज 

अस्पताल में एडमिट मरीज और तीमारदारों का कहना है कि यहां रुकना बेहद मुश्किल हो रहा है। साफ सफाई करने के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं है। हाथ धोने और पीने के पानी के लिए भी उन्हें तरसना पड़ रहा है।

पिछले 5 दिन से समस्या से अवगत अस्पताल प्रबंधन 

अस्पताल प्रबंधन को पिछले 5 दिन से समस्या का पता है। मगर इसके बावजूद समस्या के समाधान की दिशा में कोई कार्य नहीं करवाया जा रहा। इतना ही नहीं अस्पताल प्रबंधन से जुड़े आला अधिकारी मीडिया के कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि मरीजों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का दावा करने वाला प्रबंधन उन्हें पानी कब तक उपलब्ध करवा पता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static