बहादुरगढ़ के सुधीर ने साकार किया सपना, UPSC में 42वां रैंक हासिल कर बना IAS(Video)
punjabkesari.in Saturday, Apr 28, 2018 - 11:34 AM (IST)

बहादुरगढ़( प्रवीण धनखढ़): बहादुरगढ का सुधीर कुमार आईएएस बन गया है। यूपीएससी की परीक्षा में सुधीर ने दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की है। सुधीर ने आल इंडिया लेवल पर 42वां रैंक हासिल किया है वे बहादुरगढ के सेक्टर 6 में परिवार सहित रहता है। इस सफलता से परिवार और शहर में खुशी का माहौल है। परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई है। सुधीर ने बताया कि वो हर रोज 10 से 12 घंटे की पढ़ाई करता था , वहीं बधाई देने के लिए भी घर पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
सुधीर का कहना है लक्ष्य निर्धारण कर विषय का सही अध्ययन करने से ही सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि परिवार, दोस्तों और अध्यापकों के सही मार्गदर्शन से उन्हें सफलता हासिल हुई है। सुधीर तीन भाई बहनों में सबसे छोटा और सबका लाडला है।
सुधीर के चाचा का कहना है वो बचपन से ही होनहार रहा है और बचपन से ही उसका सपना था कि वो आईएएस बने और आज उसका सपना पूरा हो गया। उसने 12वीं बाल भारती स्कूल से की और बीएससी दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से की। उसने सोशियोलॉजी विषय में आईएएस परीक्षा पास की है।