'कुर्बानी गैंग' के मुख्य सदस्य को जमानत, देश से बाहर जाने पर रोक(Video)

11/13/2017 6:59:59 PM

अंबाला(कमलप्रीत सभ्रवाल): 25 अगस्त को राम रहीम की पेशी के दौरान पंचकूला में हुई हिंसा के आरोप में पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा की कुर्बानी गैंग में शामिल कई लोग गिरफ्तार किए गए थे। इनकी गिरफ्तारी हिंसा संबंधित जानकारी जुटाने के लिए की गई थी। कुर्बानी गैंग के मुख्य सदस्य नरेश को जमानत मिली है। बशर्ते उन्हें बिना इजाजत के देश के बाहर जाने की इजाजत नहीं है।नरेश के वकील ने बताया कि, अदालत ने नरेश को 1 लाख रूपए हर्जाना भरने पर जमानत दी है, नरेश को कोर्ट की बिना इजाजत लिए देश से बाहर जाने पर रोक लगाई गई है, नरेश को आज जेल से रिहा किया जा सकता है।



जानकारी के मुताबिक, नरेश की गिरफ्तारी 29 अगस्त को हुई थी, जो कुर्बानी गैंग के सदस्य माना गया था, जिसपर देश द्रोह का मामला दर्ज है।  पुलिस का आरोप था कि नरेश डेरे की स्टेट टीम के संपर्क में था औ वहीं से सारे दिशा-निर्देश मिल रहे थे। डेरा सच्चा सौदा में नरेश अंबाला कैंट का ब्लॉक इंचार्ज और बब्याल की नामचर्चा घर का भंगीदास भी था।