डी.जे बजाने को लेकर बजरंग दल ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप दी चेतावनी

8/4/2018 10:59:07 AM

भिवानी(अशोक भारद्वाज):  भिवानी के लघु सचिवालय के बाहर पहुचंकर बजरंग दल व विश्व हिन्दु परिषद् के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोंपा। बजरंग दल के जिला संयोजक वरुण बजरंगी ने कहा कि शिवरात्री के महापर्व पर जिला उपायुक्त द्वारा कावडिय़ों को लेकर जो धारा 144 लगाई है व डी०जे० बजाने से मना किया गया है। वह इसका पुरजोर विरोध करते है। 

उन्होने कहा कि हिन्दु त्यौहारों पर ऐसे कानून लगाना गलत है। उन्होनें कहा कि कई दिनों की पैदल यात्रा करने वाले कावड़ियों की थकान दुर करने के लिए शिविर लगाए जाते है। डी.जे बजाया जाता है ताकि उन्हें भजनों पर नाचकर अच्छा लगे। ऐसे में उन पर रोक लगाना सरासर नाइंसाफी है। उन्होनें चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इसे वापिस नहीं लिया गया तो इसके खिलाफ आंदोलन होगा।

विश्व हिन्दु परिषद् से कृष्ण कुमार ने कहा कि मुस्लमान जब नमाज पढ़ते है तो उनकी मस्जीदों पर बड़े-बड़े स्पीकर लगे होते है और उनकी आवाज रोकने के लिए कोई कानून नही बना तो फिर हिन्दु के त्यौहारों के लिए ऐसा कानून क्यों है।
 

Rakhi Yadav