CISF जवान द्वारा थप्पड़ जड़ने पर सियासी गलियारों में हलचल, बजरंग पुनिया ने भी किया कुलविंदर कौर का समर्थन
punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 04:30 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : कल चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने हिमाचल के मंडी से नवनिर्वाचित सांसद और अदाकार कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद देश के सियासी गलियारों में हलचल पैदा हो गई। कुलविंदर कौर के पक्ष में किसानों और पहलवानों के बयान भी सामने आ रहे हैं। आज देश के स्टार पहलवान बजरंग पुनिया ने कुलविंदर कौर के पक्ष में पहले तो एक्स पर पोस्ट किया और अब बजरंग पुनिया ने मीडिया से खुलकर बातचीत की और कहा कि बीजेपी की सोशल मीडिया जब कहा थी जब वह किसानों के खिलाफ बोल रही थी। हालांकि कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ है।
बजरंग पुनिया ने कहा कि हम किसी भी हिंसा के पक्ष में नहीं है, लेकिन जब बीजेपी व बीजेपी के सोशल मीडिया पर समर्थन करने वाले कहा गए जब किसानों और महिला पहलवानों के खिलाफ अत्याचार हो रहे थे। कंगना रनौत महिला किसानों को सौ-सौ रुपए में बैठने वाले बता रही थी और उनके खिलाफ अपशब्द बोले जा रही थी। किसान अपनी फसलों के दाम ही मांग रहे थे और उन्होंने फ्री में तो सरकार से करोड़ पति बनने के लिए कह रहे थे। कंगना रनौत भी तो फिल्म करने के लिए फीस लेती है, सभी को अपने हकों के लिए प्रोटेस्ट करने का हक है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)