गोल्ड मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद बजरंग पूनिया कल दंगल में उतरेंगे, सीमा भी लगाएगी दांव

8/6/2021 12:00:33 AM

डेस्क: टोक्यो ओलंपिक में अब तक भारत 5 मेडल जीत चुका है। जिसमें दो रजत और 3 कांस्य पदक शामिल हैं, लेकिन अभी तक भारत को गोल्ड मेडल नहीं मिल पाया है। देश को अब पहलवान बजरंग पुनिया से गोल्ड मेडल की काफी उम्मीद है। वह कल अपना अभियान शुरु करेंगे। 65 किग्रा भार वर्ग में उनका पहला मैच किर्गिस्तान के पहलवान अरनाजर अकमातालिव से होगा। उनके साथ सीमा बिस्ली भी मैदान में होगी। उनका मुकाबला ट्यूनीशिया की सर्रा हमदी से होगा। 

बजरंग ने मार्च में रोम में हुई रैंकिंग सीरीज में मंगोलिया के पहलवान को तुल्गा तुमुर ओचिर को हराकर 65 किलोग्राम भारवर्ग में नंबर वन की रैंकिंग हासिल की। 27 वर्षीय इस पहवान ने सितंबर 2019 में तोक्यो का कोटा हासिल किया था। उन्होंने वल्र्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर यह कोटा हासिल किया। बजरंग को ओलिंपक गेम्स में दूसरी वरीयता दी गई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

vinod kumar