आज शंभू बॉर्डर जाएंगे Bajrang Punia, रामचंद्र जांगड़ा के बयान पर किया पलटवार
punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 10:11 AM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : देश का अन्नदाता अपनी लंबित मांगों को लेकर फिर दिल्ली कूच की मांग पर अड़ा है। पिछले 10 माह से हरियाणा और पंजाब की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन चल रहा है और अब तो किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर भी बैठ चुके हैं। आज देश के स्टार पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया आज शंभू बॉर्डर जाएंगे। शंभू बॉर्डर पर रवाना होने से पहले बजरंग पूनिया ने कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की।
बजरंग पूनिया ने शंभू बॉर्डर पर रवाना होने से पहले कहा कि देश का अन्नदाता अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार के सामने आंदोलन पर बैठा है। पहले 13 महीने आंदोलन किया और अब 10 माह से आंदोलन कर रहा है। किसानों की मांगों को सरकार को पूरा कर देना चाहिए। देश के अन्नदाता के साथ सरकार अन्याय कर रही है। किसान शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करना चाहते हैं, लेकिन हरियाणा सरकार उन्हें रोक रही है। अब तो किसान आमरण अनशन पर भी बैठे है।
रामचंद्र जांगड़ा के बयान पर किया पलटवार
वहीं राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा से करीब 750 लड़कियां गायब होने और युवाओं को नशा बेचने के आरोपों पर बजरंग पूनिया ने कहा कि रामचंद्र जांगड़ा बूढ़े हो चुके हैं, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। केंद्र और राज्य में उनकी सरकार नशे कारोबार पर रोक लगवाएं। लापता लड़कियों की जांच करवाएं, उनका बयान बहुत ही शर्मनाक है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के किसानों के हितों में बयान पर भी बजरंग पूनिया ने कटाक्ष करते हुए कहा कि किसान अब पैदल जा रहे हैं उसके बावजूद किसानों पर पुलिस बल प्रयोग हो रहा है। किसानों के रास्तों में कीले गाढ़ी जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)