गृहमंत्री से बजरंग,साक्षी और विनेश ने की मुलाकात, अमित शाह और पहलवानों के बीच हुई ये बातचीत

6/4/2023 9:37:14 PM

चंडीगढ़: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे रेसलर्स विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान गृह मंत्री ने खिलाड़ियों से बिना भेदभाव किए जांच का आश्वासन दिया। पहलवानों ने यह मुलाकात खाप पंचायतों की तरफ से केंद्र को 9 जून तक अल्टीमेटम देने के बाद की है। इस मुलाकात की पुष्टि एक रेसलर की मां ने की है।    

 

गृहमंत्री से पहलवानों ने बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की

बता दे कि पहलवानों ने गृह मंत्री अमित शाह से पहले ही मुलाकात का समय मांगा था। जिसके बाद यह मीटिंग हुई है। जिसमें पहलवानों ने बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं अमित शाह ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। उन्हें जांच करने का समय दिया जाना चाहिए।    

 

गृहमंत्री से मुलाकात के बाद पुनिया ने महापंचायत का फैसला रोका  

 

वहीं बजरंग पुनिया ने गृहमंत्री से मीटिंग के बाद सोनीपत के गांव मुंडलाना में हो रही महापंचायत को बड़ा फैसला लेने से रोक दिया। उन्होंने कहा कि मै गुरनाम सिंह से निवेदन करता हूं कि आज कोई भी फैसला ना लें। खिलाड़ियों की तरफ से हम फैसला लेंगे और उन्हें कॉल पर ही जगह का बता दिया जाएगा,जहां सभी उपस्थित हो जाएंगे।

  

दिल्ली पुलिस की जांच पूरी, पॉक्सो एक्ट हटने का आसार

 

इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। जिसमें बताया जा गया है कि बृजभूषण पर लगे आरोपों को खारिज किया गया है। जिसमें बताया गया है कि पॉक्सो एक्ट की धारा हटाई जा सकती है। दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा का कहना है कि जांच और उसके तथ्यों को लेकर अभी कोई कमेंट नहीं किया जा सकता।

 

दिल्ली पुलिस को मिले 4 गवाह, बृजभूषण सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

 

यौन शोषण के आरोपों में फंसे सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है। क्योंकि दिल्ली पुलिस को मामले से जुड़े 4 गवाह मिले हैं। जिन्होंने बताया पुलिस को बताया कि बृजभूषण पर मामला दर्ज करवाने के बाद अगल- अलग रेसलर ने अपनी आपबीती बताई थी। अब देखने वाली बात होगी कि इन गवाहों के माध्यम मामले में पुलिस क्या खुलासा करती है।    

          (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

 

 

 

 

 

 

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma