प्रदेश लहूलुहान लेकिन सदन में चल रही सरकार के कामकाज की तारीफ : बलराज कुंडू

2/21/2023 8:28:18 PM

चंड़ीगढ़ : सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा चल रही है। इस बीच महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने सरकार पर हमला बोला है। कुंडू ने कहा मैं 680 किलोमीटर की यात्रा करके आया हूँ और प्रदेश के हालात देखे हैं। प्रदेश के कर्मचारियों की बदौलत सुशासन है लेकिन उनके ऊपर लाठीचार्ज किया जा रहा है। खट्टर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के युवा बेरोजगारी के चलते निराश हैं और आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश लहूलुहान हो चुका है लेकिन सदन में सरकार के कामकाज की तारीफ हो रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। बेरोजगारी में हरियाणा नम्बर वन है, कर्मचारियों की पेंशन काटी जा रही है। किसान परेशान हैं, सरसों की फसल पाले की चपेट में आ गई है। किसानों की ज़मीन कई जगह जलभराव के चलते खाली पड़ी है लेकिन सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। कुंडू ने आगे कहा कि पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की नियुक्ति नही हो रही है, जिससे तैयारी करने वाले युवा परेशान हैं। इतना ही नहीं, कुंडू ने ई-टेंडरिंग को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़े किए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         

Content Writer

Gourav Chouhan