हाथ में दरांती ले गेहूं काटने लगे विधायक, किसानाें का बढ़ाया हौसला

4/14/2020 5:57:09 PM

राेहतक: हरियाणा में लाॅकडाउन का आज 21 वां दिन है और अभी यह 19 दिन और चलेगा। सभी तरह की गति‍विधियां बंद है, मगर किसानों को अब खेत संबंधी काम करने की छूट दी गई है। मगर इस तरह के माहौल में खेतों में काम करना भी आसान नहीं रह गया। इसी बात को समझ रोहतक में महम सीट पर निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने महम हल्के के दौरे के दौरान खेतों में जाकर किसानों से मुलाकात की और मजदूर ना मिलने के कारण किसानों को हो रही दिक्कतों का जायज़ा लिया।



कुंडू ने किसानों के साथ उनके खेतों में गेहूं की कटाई भी की और उनकी हौसला अफजाई भी। विधायक बलराज कुंडू ने किसानों को ये विश्वास दिलाया कि फसल के एक-एक दाने की खरीद करवाई जायेगी और आपको दिक़्क़त नहीं आने दी जाएगी। बलराज कुंडू ने कहा कि वो किसानों की समस्या से भली-भांति परिचित हैं और हर समय अपने किसान भाईयों के साथ खड़े हैं और उन्होने इस महामारी से बचाव के लिये कटाई के दौरान उचित दूरी बनाकर कार्य करने की बात भी कही। कुंडू के आश्‍वासन और गेहूं काटने को लेकर किसान खासे उत्‍साहित नजर आए।

हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं विधायक कुंडू
बता दें कि विधायक बलराज कुंडू सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल में ही हुए विधानसभा चुनावों में उन्‍होंने बीजेपी को अपना समर्थन दिया था। मगर बाद में उन्‍होंने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर भ्रष्‍टाचार करने का आरोप लगाया और जांच करवाने की बात कही थी। यह भी कहा था कि अगर मनीष ग्रोवर पर जांच नहीं होती है तो वे बीजेपी से अपना समर्थन वापस ले लेंगे। इसके बाद काफी सियासी बवाल पैदा हुआ। विधानसभा में कुंडू ने कई बार इस मुद्दे को उठाया।



सीएम की ओर से मनीष ग्रोवर के काम को सही बताए जाने के बाद कुंडू ने अपना समर्थन बीजेपी से वापस ले लिया था। इतना ही नहीं कुछ ठेकेदारों द्वारा कुंडू पर एक मामले में मामला दर्ज करवाए जाने पर वे खुद थाने में समर्थकों के साथ गिरफ्तारी देने पहुंच गए थे। इसके अलावा पीजीआई रोहतक में एक कार्यक्रम में गए तो उद्घाटन के बाद मेडिकल का निरीक्षण करने लगे और वहां गड़बड़ी मिलने पर खूब डांट लगाई। विधायक कुंडू की इन गतिविधियों को लोग राजनीतिक स्‍टंट भी बताते हैं तो कुछ सही भी ठहराते हैं।

किसानों के सामने हैं कई सारी चुन‍ौतियां
लॉकडाउन के चलते किसानों को मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं। ज्‍यादा जमीन की खेती करने वाले किसानों को इस कारण परेशानी हो रही है। हालांकि सरकार ने अपनी तरफ से कुद इंतजाम भी किए हैं। मगर फिर भी किसानों को मशीनें मिलने से लेकर कई तरह की दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं 15 अप्रैल से सरसों की सरकारी खरीद शुरू होने जा रही है। इसके बाद गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होगी। इससे किसानों को हल्‍की राहत भी मिली है।

Edited By

vinod kumar