बलराज कुंडू ने लिया जलभराव से बिगड़े हालात का जायजा, स्कूल प्रांगण में भरा है कई फिट पानी

9/30/2022 7:44:08 PM

रोहतक : महम विधायक बलराज कुंडू ने आज हल्के के गांव डोभ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया और जलभराव से बिगड़ी स्थिति जायजा लेते हुए प्रसाशनिक अधिकारियों को सुधार करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ उन्होंने स्कूली बच्चों से भी बातचीत की। अपने दौरे में उन्होंने पाया कि विभागीय अनदेखी के चलते स्कूल में असुविधाओं का बोलबाला है। स्कूल में चारों तरफ बरसाती पानी भरा हुआ है जिसमें मच्छर पनपने से डेंगू फैलने का भी डर है। अगर, ऐसा हुआ तो यह बच्चों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है।

बताया जा रहा है कि जलभराव से स्कूल की चारदीवारी भी गिर गई है और ज्यादातर कमरों में भी पानी, चूने एवं सीलन से वहां बच्चों के बैठने लायक जगह नहीं है। इतना ही नहीं वहां पर सफाई कर्मचारी से लेकर चौंकीदार तक भी नहीं है जिसके चलते कई दफा चोरी भी हो चुकी है। बच्चों को पीने का पानी भी घर से लाना पड़ता है या फिर अध्यापकों द्वारा अपने खर्चे से मंगवाए जाने वाले कैम्पर पर निर्भर रहना पड़ता है। स्कूल की इस बदहाली को देखते हुए विधायक कुंडू ने मौके से ही प्रसाशनिक अधिकारियों से बातचीत कर उनको तमाम हालात से अवगत कराया और स्कूल प्रांगण से जल्द से जल्द जलनिकासी करवाने एवं तुरन्त प्रभाव से वहां पर फॉगिंग करवाने के निर्देश दिए ताकि मच्छर जनित रोगों से मासूम बच्चों को बचाकर रखा जा सके।

Content Writer

Manisha rana