कचरा-प्लास्टिक जलाने पर निगम अधिकारियों ने लगाया भारी जुर्माना

10/17/2019 1:24:30 PM

करनाल (सरोए) : प्रदूषण का स्तर सामान्य बना रहे, इसे देखते हुए प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के साथ नगर निगम अधिकारी भी सख्त हो गया। नगर निगम अधिकारियों ने शहर में कचरा या प्लास्टिक को आग के हवाले करने वालों पर नजर रखने के लिए रात-दिन के लिए टीमों का गठन कर दिया है, कोई भी दुकानदार, मकान मालिक या फैक्टरी संचालक कचरे या प्लास्टिक को आग के हवाले करेगा तो उस पर एन.जी.टी. के नियम अनुसार भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

इसके अलावा नगर निगम भी शहर की मेन सड़कों की सफाई आदि करवाने से पहले पानी का छिड़काव करवाएगा ताकि धूल मिट्टी के कण हवा में न फैल सके। इसके लिए नगर निगम द्वारा पानी के 2 या 3 टैंकरों की व्यवस्था की जा रही है, जो सड़कों पर पानी का छिड़काव करेगा।

वहीं, दूसरी ओर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा फैक्टरियों में औचक चैकिंग की जा रही है। औचक निरीक्षण के दौरान चैक किया जा रहा है कि कहीं फैक्टरी में पुराने टायर, ट्यूब आदि तो नहीं चलाए जा रहे। जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ता है। फिलहाल चैकिंग में कोई केस ऐसा नहीं मिला है, जिसको नोटिस भेजा गया हो।  

Isha