लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंचे राज्यपाल, बोले- PM मोदी के नेतृत्व में गुड गवर्नेंस को दिया जा रहा बढ़ावा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 05:15 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोर): धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में सुशासन दिवस पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मरीजों को किये फल वितरित और मरीजों का कुशल क्षेम जाना। 

राज्यपाल ने कहा कि भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के चलते यह किया जा रहा है। उन्होंने क्रिश्चियन मतावलम्बियों को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि यशु मसीह शांति क्षमा करुणा और दया के प्रतीक माने गए हैं। उन्होंने शांति व प्रेम का संदेश दिया उसे याद करना व उनके दिखाए पदचिन्हों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है

मीडिया से बातचीत में राज्यपाल बोले कि देश में सुशासन के साथ भ्रष्टाचार की समाप्ति और जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, यही सुशासन दिवस मनाने का उद्देश्य व संदेश है। बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में गुड गवर्नेंस को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई को भी नमन किया और कहा कि उन्होंने अपना सारा जीवन देश व समाज के लिए अर्पित किया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static