बंजारा मार्केट हुई जलकर राख, सिलेंडर भी फटे, 250 झुग्गियां जलकर हुई राख
punjabkesari.in Friday, May 03, 2024 - 07:53 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव की बंजारा मार्केट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मार्केट की झुग्गियों में आग लग गई और एक के बाद एक सिलेंडर फटने लगे। सूचना मिलते ही दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक यहां 250 झुग्गियां जलकर राख हो गई। यह झुग्गियां और बंजारा मार्केट सरस्वती कुंज सोसाइटी की जमीन पर बनी हुई थी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दमकल विभाग के अधिकारियों की मानें तो सुबह करीब साढ़े 10 बजे उन्हें सूचना मिली कि बंजारा मार्केट में आग लग गई है। जब यहां टीम मौके पर पहुंची तो यहां झुग्गियों से आग की लपटे निकल रही थी और लोग अपना सामान बचाने के लिए झुग्गियों से सामान बाहर निकाल रहे थे। दमकल की एक दर्जन से अधिक गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान तक यहां झुग्गियों में रखे छोटे सिलेंडर फटने लगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान चार सिलेंडर फटे हैं। हालांकि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। एक दर्जन से अधिक गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में करीब 250 झुग्गियां जलकर राख हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सुबह एक झुग्गी में वेस्ट बंगाल का रहने वाला रज्जाक रहता है जो सुबह खाना बना रहा था। खाना बनाने के दौरान सिलेंडर से गैस लीक हो गई जिसके कारण आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि झुग्गियों को उसने अपनी चपेट में ले लिया और आग तेजी से फैलने लगी। इसी दौरान हड़कंप मच गया और आसपास की झुग्गियों में रहने वाले लोग अपना सामान बचाने लगे। आग के कारण कुछ झुग्गियों में रखे सिलेंडर तक फट गए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति घायल भी नहीं हुआ। वहीं, अधिकारियों ने बताया कि यह झुग्गियां भी सरस्वती कुंज सोसाइटी की खाली जमीन पर बसी हुई थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।