ठगों का नया कारनामा: बैंक कस्टमर केयरकर्मी बनकर इस APP से किसान के खाते से निकाले लाखों रुपए

5/27/2022 7:16:30 PM

पानीपत : आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला पानीपत से सामने आया है जहां साइबर ठगों ने बैंक कस्टमर केयर अधिकारी बनकर किसान से लाखों की ठगी कर ली। ठगों ने इस वारदात को Quick Support app से डाउनलोड करवा अंजाम दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  

पीड़ित किसान राजबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव कुराना का रहने वाला है और खेतीबाड़ी का काम करता है। उसने एसबीआई क्रेडिट कार्ड से लोन ले रखा है। इसका उसने अभी बकाया भी चुकाना है। कुछ दिन पहले उसने गूगल से एसबीआई का कस्टमर केयर नंबर निकाला तथा बातचीत के दौरान कस्टमर केयर वालों ने उससे Quick Support app डाउनलोड करवाई। ठगों ने उसे बातों में उलझा कर एप के माध्यम से ही ओटीपी नंबर ले लिया। कुछ समय बाद खाते 80 हजार व दूसरी बार 20,300 रुपए निकाल लिए गए। जबकि ठगों ने उसके खाते से 1.03 लाख रुपए निकाल लिए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana