कंपनी कर्मी ने बैंक में रुपये जमा कराने के नाम पर लगाई 7.32 लाख की चपत

5/8/2023 10:14:03 PM

गुडग़ांव, (ब्यूरो): पटौदी थाना एरिया में कंपनी कर्मी द्वारा लोगों के रुपये बैंक में जमा कराने के नाम पर 7.32 लाख रुपये की चपत लगाने का मामला सामने आया है। आरोपी कर्मी ने लोगों से उगाही तो कर ली, लेकिन उनके रुपये शाखा में जमा नहीं कराए। शाखा प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस को दी शिकायत में पलवल के जगवीर ने कहा कि वह भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड की पटौदी शाखा में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत है। यह कंपनी इंडसइंड बैंक की सहायक कंपनी हैं। यह कंपनी गांव और शहर में गरीब महिलाओं को स्वरोजगार करने के लिये ऋण उपलब्ध कराती है। उनकी शाखा में राजस्थान झुंझनु के संगम मैनेजर विकास खरींटा पिछले समय से कार्य कर रहा था। यह कर्मचारी शाखा में पैसा बांटने और कंपनी का पैसा रिकवरी करने का कार्य कर रहा था। विकास ने कुछ गांवों के सेंटरों से कंपनी के लिए 7 लाख 32 हजार 537 रुपये कलैक्ट करके शाखा में जमा नहीं किए। आरोपी ने यह राशि खुद हड़प कर कंपनी में भारी गबन किया है। सभी मेंबरों ने लिखित रूप में विकास को पैसा देने का स्टेटमेंट दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

Content Writer

Pawan Kumar Sethi