बैंक मैनेजर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, किसान से इस एवज में मांगी थी घूस

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 04:07 PM (IST)

फतेहाबाद : भूना क्षेत्र में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) हिसार की टीम ने द फतेहाबाद जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक, शाखा भूना के मैनेजर रामफल बिश्नोई को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने नाढोड़ी गांव के किसान कृष्ण कुमार से 6 लाख रुपये के लोन को मंजूरी देने के बदले 70 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

जानकारी के अनुसार किसान ने खेतों में अंडरग्राउंड पाइपलाइन डालने के लिए लोन आवेदन किया था और सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे कर दिए थे। इसके बावजूद बैंक अधिकारी उसे लगातार टालता रहा। परेशान होकर किसान ने एसीबी से शिकायत की, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए मैनेजर को 15 हजार रुपये की पहली किस्त लेते मौके पर पकड़ लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है और एसीबी मामले की आगे जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static