Fire In Car: भिवानी में कार में जिंदा जला बैंक मैनेजर, जयपुर जाते समय हुआ हादसा
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 03:14 PM (IST)

भिवानी : भिवानी जिले में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां चलती कार में अचानक आग लग गई जिससे बैंक मैनेजर जिंदा जल गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा भिवानी के लोहारू में हुआ है। लोहारू के चैहड़ कला निवासी विकास कुमार सिरसा में एक बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। वे आज सुबह 3:30 से 4:00 बजे के बीच किसी काम से जयपुर जा रहे थे। जब वह लोहारू के मनफारा मोड़ और खरखड़ी रोड के बीच पहुंचे, तो उनकी चलती कार में तकनीकी खराबी के कारण अचानक आग लग गई। उन्हें गाड़ी से बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। जब तक आसपास के लोग पहुंचे, वह जिंदा जल चुके थे।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिवानी जिला अस्पताल भेजा गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)