जींद: पैसों के लेन-देन के चलते बैंक मैनेजर ने किया सुसाईड

12/9/2017 8:29:55 PM

जींद (सुनील मराठा): जिले के खोखरी गांव स्थित कॉपरेटिव बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत राजेश कुमार के आत्महत्या का मामला सामने आया है, राजेश कुमार ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें चार लोगों को आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं कार्रवाई करते हुए चार लोगों को नामजद कर मामला दर्ज कर लिया गया है।



मृतक के भाई ने बताया कि, राजेश ने अपने सुसाईड में लिखा है कि चार लोगों से करीब 70 लाख रूपए लेने थे। जिसके लिए वह उन लोगों से अपने पैसे की मांग किया करता था क्योंकि राजेश को किसी और को भी पैसे देने हैं। लेकिन इन लोगों द्वारा आए दिन उसे पैसों के लिए टाला जाता रहा है, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।



वहीं मामले की जांच कर रही पुलिस अधिकारी अमित ने बताया कि, राजेश ने चार लोगों का नाम लिखा है, जिनको आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया है। इन चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।