बैंक अधिकारियों ने गिरवी रखा सोना बेचा, ग्राहक ने लगाए गंभीर आरोप, 5 पर केस दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 05:31 PM (IST)
सिरसा : सिरसा के खन्ना कॉलोनी निवासी रमित कुमार ने सांगवान चौक स्थित एक्सिस बैंक शाखा के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रमित का कहना है कि बैंक में गिरवी रखे गए उनके सोने को बिना किसी पूर्व सूचना या सहमति के किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक सहित 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित के अनुसार, 20 नवंबर 2023 को उन्होंने एक्सिस बैंक से 7.15 लाख रुपये का गोल्ड लोन लिया था। इस लोन के एवज में उन्होंने करीब 21 तोले सोना बैंक में गिरवी रखा था। लोन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैंक कर्मचारियों ने लोन की राशि उनके भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) खाते में जमा कर दी थी।
रमित ने बताया कि नवंबर 2024 से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, जिसके चलते उन्हें सिरसा से बाहर इलाज कराना पड़ा। 10 फरवरी 2025 को उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ, जिसके बाद लंबा उपचार चला। इस दौरान बैंक अधिकारियों को उनकी गंभीर स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी थी।
दूसरे को बेच दिया सोना
आरोप है कि इसके बावजूद तत्कालीन शाखा प्रबंधक अशोक कुमार और बैंक कर्मचारी विनोद कुमार व राकेश ने गोल्ड लोन से नियमों का उल्लंघन करते हुए गिरवी रखे गए सोना किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। इसके बाद बैंक ने लोन की राशि अपने खाते से काटकर बाकी रकम फतेहाबाद निवासी रमित के पुत्र नरेश कुमार के खाते में भेज दी।
पुलिस कर रही जांच
मामले की जांच कर रहे अधिकारी संदीप कुमार ने पुष्टि की है कि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)