लोन के नाम करोड़ो रूपये हजम करने वाली कंपनी पर बैंकों ने जड़ा ताला (VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 10:26 PM (IST)

पलवल(दिनेश): पलवल के गांव अगवानपुर स्थित इंडिस्ट्रीयल प्रोग्रेसिसव इंडिया लिमिटेड कंपनी पर बैंक का 67 करोड़ 32 लाख 14 हजार 134 रूपए 42 पैसे देनदारी के मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्ट्रीसड एस्सट मैनेजमेंट ब्रांच नई दिल्ली ने सील कर दिया है। बैंक ने कंपनी की जमीन को बेचने पर भी पाबंदी लगा दी है। इंडिस्ट्रीयल प्रोग्रेसिसव इंडिया लिमिटेड कंपनी में दोआबा के नाम से देशी घी, दूध पाउडर और मक्खन, क्रीम बनाया जाता है।

PunjabKesari

दरअसल, कंपनी को सील करने आई टीम ने बताया कि कंपनी पर 67 करोड़ 32 लाख 14 हजार का लोन बकाया है। जिसमें एसबीआई का 21 करोड 17 लाख 76 हजार रूपए, एसबीएच का 10 करोड 46 लाख 34 हजार रूपए,ओबीसी का 14 करोड़ 14 लाख 96 हजार रूपए,एचडीएफसी बैंक का 21 करोड़ 53 लाख 6 हजार रूपए बकाया है। बैंक लोन नहीं चुकाने पर कंपनी को सील कर दिया गया है।

बैंक ने लोन की रिकवरी के लिए कंपनी के डायरेक्टर रमेश कुमार जैन को नोटिस दे दिया गया है। कंपनी के मालिक रमेश जैन ने बताया कि लोन की रिकवरी के लिए बैंक ने उन्हें नोटिस दिया था। उन्होंने कहा कि कंपनी किसानों के हित से जुड़ी हुई है। कंपनी में लगभग 30 करोड़ रूपए का माल अंदर है। बैंक ने कंपनी को सील कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static