कोरोना की दहशतः हरियाणा में होने वाली सभी रैलियों पर लगा प्रतिबंध

3/13/2020 5:43:59 PM

चंडीगढ़(धरणी)- हरियाणा के स्वास्थय मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए उठाए जा रहे कदमों के अंतर्गत अगले आदेश तक सभी पार्टी की रैलियां रद्द करने का एलान किया है। बता दें कि आज ही डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इसराना अनाज मंडी में युवा प्रेरणा रैली निकाली थी। 

स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने कहा कि सभी सामूहिक कार्यक्रम जिनमे भीड़ एकत्रित होती है पर अगले आदेश तक  प्रतिबंध लगा दिया गया है।   कोरोना  को लेकर हर तीन दिनों में रिव्यू होगा। प्रदेश में होने वाले सभी धार्मिक कार्यक्रमों और राजनैतिक संग्रह पर लगा पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। विज ने कहा कि इस आदेश की पालना न करने वालों पर 188 की धारा सहित कार्यवाही होगी। 

 

 

 

Isha