कोरोना से बचाव के लिए नाई ने अपनाया ये तरीका, फिर भी नहीं आया कोई ग्राहक

5/17/2020 5:38:57 PM

जुलाना(विजेद्र)- कोरोना के कारण जहां सभी दुकानादारो का कामकाज ठप्प हो गया है वहीं जुलाने के रहने वाले एक नाऊ ने अनोखे तरीके से कटिंग और शेव करना शुरू किया है।  जुलाना में कुछ दिन पहले ही दुकानें खोलने की छूट दी गई है ऐसे में  नाई  ने अपने ग्राहकों के अन्दर से डर निकालने के लिए अनोखा तरीका अपनाया । वह खुद पीपी ई किट पहनकर आने वाले ग्राहकों की कटिंग और सेव कर रहे हैं । दुकानदार का कहना है कि दुकान पर शुरू के 2 दिन कोई भी ग्राहक नहीं आया।


सब लोगों को कोरोनॉ का डर था। ऐसे में जुलाना में सामाजिक कार्य करने वाली डार्विन ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजर दीपक जांगड़ा ने उन्हें एक पीपीई किट भेंट की और कहा कि अपना रोजगार शुरू करो। अब वह पीपीई किट पहनकर लोगों की कटिंग और शेव करता है जिससे उसे कोरोना  होने का डर नहीं। दुकान पर आने वाले ग्राहक का कहना है कि इस कोरोना महामारी में नाई की दुकान पाए आने से डर लगता है, लेकिन यह दुकानदार पूरे नियमों का पालन कर रहा है।


 

 

 

Isha