बरोदा उपचुनाव: सुरक्षा का जायजा लेने गोहाना पहुंचे एडीजीपी संदीप खिरवार

10/20/2020 12:18:09 PM

गोहाना(सुनील): बरोदा उपचुनाव को लेकर सुरक्षा का जायजा लेने गोहाना पहुंचे रोहतक रेज के एडीजीपी संदीप खिरवार व् सोनीपत के एएसपी ने अधिकारियो की मीटिंग लेते हुए अधिकारियो को दिशा निर्देश देते हुए कहा बरोदा उपचुनाव शन्ति प्रिय तरिके से करवाया जा सकते इसके लिए गोहाना व् बरोदा में तीन जिलों की पुलिस तैनात की गई है चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है चुनाव में अवैध शराब व् पैसे को लेकर पुलिस प्रशासन की पेनी नजर रहेगी।

वहीं बरोदा उपचुनाव को लेकर आज नामांकन वापिस लेने का आखरी दिन था। आज तीन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए। अब बरोदा उपचुनाव में अब 14 उम्मीदवार चुनाव लड़कर अपनी किस्मत को आजमाएंगे जिस में कांग्रेस से इंदुराज़ नरवाल, बीजेपी से योगेश्वर दत्त , इनेलो से जोगेंद्र मलिक, लोसपा से राजकुमार सैनी मुख्य उम्मीदवार है इसके इलावा 10 अन्य उम्मीदवार है मैदान में है।

 

Isha