बरोदा उपचुनाव: 23 को खुद मैदान में उतरेंगे OP चौटाला, 20 नवंबर को करेंगे किसान रैली का आयोजन

10/14/2020 5:03:38 PM

चंडीगढ़(धरणी): आज चंडीगढ पहुंचे ओ.पी चौटाला ने कहा कि देश की हालत बहुत खराब है वो भी सरकार की वजह से हमारा ये देश कृषि प्रधान देश है पर आज किसान सरकार ने परेशान है। उन्होंने का कि बदकिस्मती से ऐसे लोगों के हाथ मे हकूमत आ गई जिन्हें देश से प्यार नही पैसे से प्यार है। उन्होंने कहा कि  हरियाणा में इन कानूनो का परिणाम बरोदा चुनावो से हो जाएगा । 15 तारीख को हमारा प्रत्याशी ऐलाना जाएगा जो 16 को नामांकन करेगा । 23 तारीख से मैं खुद बरोदा जाकर चुनाव प्रचार करूंगा। हम इस चुनावो को भारी बहुमत से जीतेंगे। हमने अतीत में अच्छे निर्णय लिये है आगे भी अच्छे काम करते रहेंगे मेरी 10 साल की कमी को लोग पूरा करने का काम करेंगे ।

समाजिक दृष्टि से मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे और ऐसी बहुत सी जगह है जो मुसीबत की वक्त लोगों की मदद करते है लेकिन सरकार उस मदद को सरकारी दिखा रही है, जिसका परिणाम यह है कि देश बहुत बड़ा कर्ज उठाये हुए है । हरियाणा में कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिये कर्ज उठाना पड़ता है । हमारी सरकार के समय प्रदेश के खजाने में खूब पैसा था। 2 लाख करोड़ से ज्यादा कर्जा हरियाणा के सर पर है । एक तरफ ये लूट रहे है दूसरी तरफ लोगो को परेशान कर रहे है। पढ़ने वाले बच्चो से कोरोना की आड़ में 5 रुपये प्रति महीना लेने का काम कर रही है। जबकि चौधरी देवीलाल ने एक रुपये प्रति माह बच्चो को देने का फैसला लिया था। तीन कानूनो की वजह से हर नागरिक परेशान है । हमारी पार्टी इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे है । 20 नवंबर को हम किसान बचाओ रैली करने जा रहे है । 
 

Isha